15 दिन में चेहरे की झुर्रियों (face wrinkles) को करें गायब

15 दिन में चेहरे की झुर्रियों (face wrinkles) को करें गायब – उम्र के साथ wrinkles होना तो एक नेचुरल प्रोसेस है. उम्र से पहले, चेहरे पे झुर्रियां पढ़ने से चेहरे की चमक फीकी हो जाती है। Wrinkles सिर्फ चेहरे ही नहीं हाथ पैरों की त्वचा पर भी तेज़ी से बढ़ते हैं। चेहरे की त्वचा पर कसाव लाने के लिए कई लोग ब्यूटी पारलर जाते हैं, तो कई सर्जरी का इस्तेमाल करते हैं।
आज हम आपको चेहरे के wrinkles से निजात पाने के लिए कुछ home remedies बता रहें हैं जिन का उपयोग कर आप wrinkles को bye bye कर सकते हैं।
15 दिन में चेहरे की झुर्रियों (face wrinkles) के लिए घरेलू नुस्खे

निम्बू और मलाई
ताज़ा मलाई लें और इस में निम्बू का रास मिला लें। अच्छी तरह मिलाने के बाद इस पैक को अपने चेहरे पे बीस मिनट तक लगा के रखें। धोने के बाद आप की चेहरे की त्वचा कोमल हो जाएगी।
दही, शहद और केले का Face Pack
आधा केला, ताज़ा दही का एक चमच और शहद के एक चमच को अच्छी तरह मिला कर Face Pack बना लें। अब चेहरा धो कर, इस pack को अच्छी तरह लगा लें। बीस मिनट तक लगा कर रखें। सूखने पर चेहरा धो लें। अब moisturizer लगा लें। बस कुछ दिन में ही आप अपने चेहरे पे फर्क देखेंगे।
निम्बू का रस और जैतून का तेल
निम्बू का रस और जैतून का तेल का मिश्रण चेहरे पे लगाने से चेहरे के धब्बे और दाग दूर हो जाते हैं।

टमाटर से झुर्रियां गायब
टमाटर में anti aging गुण हैं। टमाटर को चेहरे पे लगा कर चेहरे की massage करने से झुर्रियां गायब होने लगती हैं। आपकी skin toning में भी कारगर है।
Alovera फेस पैक
Alovera चेहरे के लिए बहुत बढ़िया उपचार है। Alovera चेहरे का पोषण करता है। नियमित रूप से Alovera gel को चेहरे पे लगाने से चेहरे के दाग, धब्बे और झाईयां गायब हो जाती हैं।

मुलतानी मिट्टी
मुलतानी मिट्टी, गुलाब जल और बेसन का Face Pack बना कर चेहरे पे लगा लें। सूखने पर धो लें, इस से Skin pores खुल जातें है और कुछ ही दिनों में आप की त्वचा healthy हो जाएगी।
गाजर जूस
गाजर का जूस नियमित रूप से पीने से skin को पोषण मिलता है और wrinkles से निजात मिलती है। (ये भी पढ़ें कमर दर्द से राहत के 4 आयुर्वेदिक नुस्खे)
Leave a Reply